चाय बेचकर भरा परिवार का पेट
अपने परिवार का पेट पालने के लिए इस अभिनेता ने बचपन में ही काम करना शुरू कर दिया था. कभी चाय तो कभी लॉटरी की टिकट बेचकर, इस अभिनेता ने जैसे-तैसे आर्थित तंगी से जूझ रही अपनी फैमिली की मदद की.
ऐसे बदली किस्मत
वहीं इस एक्टर की किस्मत तब बदली, जब हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर श्याम बेनेगल की नजर उनपर पड़ी. दरअसल, अभिनेता ने एक नाटक में 23 साल की उम्र में 70 साल के बूढ़े शख्स का किरदार निभाया था, जिसे देखने के बाद श्याम बेनेगल एक्टर के शानदार काम के मुरीद हो गए थे.
छोटे पर्दे से मिली असली पहचान
फिल्ममेकर मे एक्टर को अपनी फिल्म ‘मंडी’ में काम करने मौका दिया. बस फिर यहां से इस एक्टर की किसम्त खुल गई और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हांलाकि, इस अभिनेता ने बड़े पर्दे पर कई सारी फिल्में की लेकिन इन्हें असली पहचान छोटे पर्दे से मिली.
अगर अभी भी आप पहचान नहीं पाए तो हम आपको बता देते हैं कि यहां बात बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनु कपूर की हो रही है. आज 20 फरवरी को अनु कपूर अपना जन्मदिन मना रहे हैं. 20 फरवरी 1956 को भोपाल में जन्में अन्नू कपूर ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 1983 में आई फिल्म ‘मंडी’ से की थी. वहीं अनु कपूर ने जब दूरदर्शन पर टीवी शो ‘अंताक्षरी’ में बतौर होस्ट करना शुरू किया, तो वह घर-घर में मशहूर हो गए. उनका ये शो खूब पॉपुलर हुआ. आज भी लोग उन्हें इस शो से याद किया करते हैं.
नेटवर्थ
100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अनु कपूर आज की तारीख में करोड़ों रुपये के मालिक हैं. उनके नेटवर्थ की बात करें तो उनके पास करीब 170 करोड़ रुपये हैं. उनके पास मुंबई अपना एक आलिशान घर है. इसके अलावा उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है.